अदभुत शैली के ठग हैं हम ,
जो सर्वप्रथम स्वयं को ठगते हैं !
योग्यता के बाजार में
खुद को बेच कर खुश होना ,
गैर जरुरी मसौदों को
पूरे जीवन सिर पे ढोना,
किसी जंगली जानवर के लगभग हैं हम !
हम जानते हैं कि ठग हैं हम !!
अपने बच्चों के समक्ष ,
चरित्रवान होने का ढोंग करते - करते
हम ना कभी ऊबते हैं ,
ना थकते हैं ,
यूँ ही पीढ़ियों से
आदतन ही इक दूसरे को ठगते हैं !
जीवन की अंगूठी में ज्यों नकली सा नग हैं हम !
हम खुश हैं कि ठग हैं हम !!
रिश्तों में भी लाभ- हानि का गणित बैठाते हैं ,
बूढ़े होते माँ - बाप की उपयोगिता पर दिमाग लगाते है ,
दिमाग की दिल से सांठ - गांठ को रोकते हर पग हैं हम !
क्यों कि मूलतः ठग हैं हम !!
जो सर्वप्रथम स्वयं को ठगते हैं !
योग्यता के बाजार में
खुद को बेच कर खुश होना ,
गैर जरुरी मसौदों को
पूरे जीवन सिर पे ढोना,
किसी जंगली जानवर के लगभग हैं हम !
हम जानते हैं कि ठग हैं हम !!
अपने बच्चों के समक्ष ,
चरित्रवान होने का ढोंग करते - करते
हम ना कभी ऊबते हैं ,
ना थकते हैं ,
यूँ ही पीढ़ियों से
आदतन ही इक दूसरे को ठगते हैं !
जीवन की अंगूठी में ज्यों नकली सा नग हैं हम !
हम खुश हैं कि ठग हैं हम !!
रिश्तों में भी लाभ- हानि का गणित बैठाते हैं ,
बूढ़े होते माँ - बाप की उपयोगिता पर दिमाग लगाते है ,
दिमाग की दिल से सांठ - गांठ को रोकते हर पग हैं हम !
क्यों कि मूलतः ठग हैं हम !!
No comments:
Post a Comment