तुमसे पहले मरा तुम्हारा नाम ,
तुम शांत बिलकुल शांत चिता पर लेटे हो !
यहाँ कोई तुम्हें तुम्हारे नाम से नहीं पुकार रहा !
वो चिड़ियाँ बदहवास सी क्यूं है ?
नहीं बता पा रही
कि तुम्हारी चिता की लकड़ियों पर
घोंसला था उसका ,
बच्चे थें उसके !
मर गया घोंसला तुम्हारे मरने से पहले ,
सब गुम हो गये उसके बच्चे यकायक ,
पेड़ तो लकड़ियाँ बन चुका
जिस पर तुम शांत बिलकुल शांत लेटे हो !
तुमसे पहले मरी वो पेड़ की छांव ,
जो सांस ले रही थी ,
तुम्हें सांस दे रही थी !
पेड़ की छांव का मरना
नहीं थी नियति उसकी ,
तुम तो छांव की लाश पर ही
शांत बिलकुल शांत लेटे हो !
तुम्हारा नाम
वो चिड़ियाँ का घोंसला
वो पेड़
वो पेड़ की छांव
सब जीवित रहते
अगर तुम आदतन न मरते !
काश ! हम पेड़ बन पाते ,
मरते मरते फल फूल लकड़ियाँ तो दे जाते !
अफसोस ; हम इंसान हैं ;
मरते मरते कईयों को मार जाते हैं !
आंखें किडनी लीवर बहुत कुछ होता है देने को ;
नहीं दे पाते ;
चुपचाप चिता पर लेट जाते हैं ,
जैसे कि तुम शांत बिलकुल शांत चिता पर लेटे हो !!
---------------------- तनु थदानी
तुम शांत बिलकुल शांत चिता पर लेटे हो !
यहाँ कोई तुम्हें तुम्हारे नाम से नहीं पुकार रहा !
वो चिड़ियाँ बदहवास सी क्यूं है ?
नहीं बता पा रही
कि तुम्हारी चिता की लकड़ियों पर
घोंसला था उसका ,
बच्चे थें उसके !
मर गया घोंसला तुम्हारे मरने से पहले ,
सब गुम हो गये उसके बच्चे यकायक ,
पेड़ तो लकड़ियाँ बन चुका
जिस पर तुम शांत बिलकुल शांत लेटे हो !
तुमसे पहले मरी वो पेड़ की छांव ,
जो सांस ले रही थी ,
तुम्हें सांस दे रही थी !
पेड़ की छांव का मरना
नहीं थी नियति उसकी ,
तुम तो छांव की लाश पर ही
शांत बिलकुल शांत लेटे हो !
तुम्हारा नाम
वो चिड़ियाँ का घोंसला
वो पेड़
वो पेड़ की छांव
सब जीवित रहते
अगर तुम आदतन न मरते !
काश ! हम पेड़ बन पाते ,
मरते मरते फल फूल लकड़ियाँ तो दे जाते !
अफसोस ; हम इंसान हैं ;
मरते मरते कईयों को मार जाते हैं !
आंखें किडनी लीवर बहुत कुछ होता है देने को ;
नहीं दे पाते ;
चुपचाप चिता पर लेट जाते हैं ,
जैसे कि तुम शांत बिलकुल शांत चिता पर लेटे हो !!
---------------------- तनु थदानी
No comments:
Post a Comment