फिर मिलेंगे
कहते हैं विदा होने से पहले
कितने आशावान हैं हम और तुम !
बेवकूफियों के अस्तर लगी जिंदगी जीते हैं ;
कल का नहीं पता
मगर अगले कई सालों की रूपरेखा में हैं उलझे ;
हरे से लाल हैं होते
कि जैसे पान हैं हम और तुम !
हमारे जिस्म के भूगोल का
इतिहास बनने का गणित
पूरा दर्शन शास्त्र है !
घड़ियां तो आईना होती हैं
टिक टिक कह कह
नहीं टिकती हैं खुद
न देती हैं टिकने ;
बताती हैं -
इसी परिपथ में घूमना ही जीवन मात्र है !
तुम मुझमें
मैं उतरता हूँ तुझमें
खोजते हैं जीने को प्यार के पल ;
कैसे मान लू्ं कि मात्र सांसों की खान हैं हम और तुम !!
कहते हैं विदा होने से पहले
कितने आशावान हैं हम और तुम !
बेवकूफियों के अस्तर लगी जिंदगी जीते हैं ;
कल का नहीं पता
मगर अगले कई सालों की रूपरेखा में हैं उलझे ;
हरे से लाल हैं होते
कि जैसे पान हैं हम और तुम !
हमारे जिस्म के भूगोल का
इतिहास बनने का गणित
पूरा दर्शन शास्त्र है !
घड़ियां तो आईना होती हैं
टिक टिक कह कह
नहीं टिकती हैं खुद
न देती हैं टिकने ;
बताती हैं -
इसी परिपथ में घूमना ही जीवन मात्र है !
तुम मुझमें
मैं उतरता हूँ तुझमें
खोजते हैं जीने को प्यार के पल ;
कैसे मान लू्ं कि मात्र सांसों की खान हैं हम और तुम !!
No comments:
Post a Comment