Friday, December 27, 2013

tanu thadani ki kavitaayen एक बार तो कहना मुझे तनु थदानी की कविताएँ

आनंद को पाने के लिये ,
नाचते-गाते लोग ,
सहवास करते लोग ,
भजन -कीर्तनों में डूबते लोग ,
नहीं पाते होंगे आनंद,
एक बार कहना उन्हें ,
दूसरों को आनंद दे कर तो देखे इक बार!

जीने  के लिये ,
युद्ध सी दिनचर्या को लपेटे लोग ,
अक्ल से नंगे ,
घड़ी की सुइयों पे लेटे लोग ,
जी नहीं पाते अक्सर ,
जीवन जीने हेतु मरते-मारते हैं रहते,
एक बार  कहना उन्हें ,
दूसरों को  आराम से जीने तो दे एक बार!

कोई  शोध  नहीं करना ,
कोई  राजनीति नहीं करना ,
अगर  आनंद से जीना है तो ,
जीने का आनंद  लेते- लेते मरना !
एक बार तो कहना मुझे ,
कि तुम्हें जीना है आनंद से इस बार  !!

No comments:

Post a Comment