आमंत्रित हो तुम
क्यों कि
मेरी आत्महत्या तो विस्तार है तुमसे नफरत का !
तुम आना जरुर ,
तभी तो एक बार
मेरे शरीर से मुझे अलग होते महसूस करोगी !
क्या फर्क पड़ेगा तुम्हे
मुझे नहीं मालूम
पर मैं जरुर मुक्त हो जाउंगा नफरत की कड़ियों से !
क्यों हम जीते हैं प्रेम के लिये ?
प्रेम से क्यों नहीं जी पाते ??
प्रेम के लिये जीने में शामिल होती है जिद
मगर प्रेम से जीने में चाहिये मात्र समर्पण !
मैं फिर कभी नहीं मिलुंगा
ना शरीर से , ना याद से ,
छूट जायेगी तुम्हारे इर्द- गिर्द
मेरी तड़प , मेरी टीस ,एक ना उम्मीदगी ,
साथ में अकेलेपन का गहरा समुन्दर !
तुम आना जरुर
मेरी आत्महत्या तो एक जश्न होगी
मेरी आत्महत्या में मैं तो जीवित रहूंगा
मेरे भीतर केवल तुम मरोगी !
No comments:
Post a Comment