मेरे चुप रहने की हद में
बैठा रहता है नग्न आक्रोश
वो आक्रोश
जिसकी हैसियत मापी जाती है
हिजड़ों की तालियों से
या फिर संसद की गालियों से !
क्यों चालीस प्रतिशत लोग धार्मिक पैदा होते हैं?
क्यों बाकी साठ प्रतिशत धर्म निरपेक्ष पैदा हो रोते हैं ??
हम जाहिल ; सांस लेने को ही जीना मानते हैं ;
अंदाज का भैंगापन इतना
कि छप्पन इंच को ही सीना मानते हैं !
चौदह सौ साल पहले किसी ने
वर्जित कर दी थी माँ की पूजा
कायदे बनाये थे जीने को ;
आजकल जीने को बम बना रहे हैं ;
ईश्वर से रिश्ता रखने की जिद में
इंसानियत से रिश्ते कम बना रहे हैं !
धर्मों के शागिर्द अभी और नंगे होने बाकी हैं ;
धर्मों की किताबों से अभी और पंगे होने बाक़ी हैं !
किताबें आसमानी हों या जमीनी ;
हमें जीने क्यूं नहीं देतीं ?
जीने का सलीका बताती किताबें
हंसना क्यूं नहीं सिखाती ;
खुशी पीने क्यूं नहीं देतीं ??
अपनी अपनी पूजा पद्धति को सही ठहराते ठहराते ;
हम खुद गलत बन जाते हैं ;
गलत इस कदर हो जाते हैं
कि खुद को ही सही बताते हैं !
हम कुएँ में बैठे एक सौ पच्चीस करोड़ लोग
पूरी दुनियां के लिये अजूबा हैं !
जिस विष को खा तड़पते हैं पूरी उम्र ;
संतानों में भी उसी के बीज बोते हैं !
कुएँ से बाहर की दुनियां में है रौशनी ;
जो पसंद नहीं है हमें !
हम तो स्वयं सिद्ध विश्वगुरु हैं जी
जो मात्र हिन्दू मुस्लिम होने के लिये ही
जन्म लेते हैं; मरते हैं;मारते हैं; जागते हैं;सोते हैं !!
---------------------- तनु थदानी
बैठा रहता है नग्न आक्रोश
वो आक्रोश
जिसकी हैसियत मापी जाती है
हिजड़ों की तालियों से
या फिर संसद की गालियों से !
क्यों चालीस प्रतिशत लोग धार्मिक पैदा होते हैं?
क्यों बाकी साठ प्रतिशत धर्म निरपेक्ष पैदा हो रोते हैं ??
हम जाहिल ; सांस लेने को ही जीना मानते हैं ;
अंदाज का भैंगापन इतना
कि छप्पन इंच को ही सीना मानते हैं !
चौदह सौ साल पहले किसी ने
वर्जित कर दी थी माँ की पूजा
कायदे बनाये थे जीने को ;
आजकल जीने को बम बना रहे हैं ;
ईश्वर से रिश्ता रखने की जिद में
इंसानियत से रिश्ते कम बना रहे हैं !
धर्मों के शागिर्द अभी और नंगे होने बाकी हैं ;
धर्मों की किताबों से अभी और पंगे होने बाक़ी हैं !
किताबें आसमानी हों या जमीनी ;
हमें जीने क्यूं नहीं देतीं ?
जीने का सलीका बताती किताबें
हंसना क्यूं नहीं सिखाती ;
खुशी पीने क्यूं नहीं देतीं ??
अपनी अपनी पूजा पद्धति को सही ठहराते ठहराते ;
हम खुद गलत बन जाते हैं ;
गलत इस कदर हो जाते हैं
कि खुद को ही सही बताते हैं !
हम कुएँ में बैठे एक सौ पच्चीस करोड़ लोग
पूरी दुनियां के लिये अजूबा हैं !
जिस विष को खा तड़पते हैं पूरी उम्र ;
संतानों में भी उसी के बीज बोते हैं !
कुएँ से बाहर की दुनियां में है रौशनी ;
जो पसंद नहीं है हमें !
हम तो स्वयं सिद्ध विश्वगुरु हैं जी
जो मात्र हिन्दू मुस्लिम होने के लिये ही
जन्म लेते हैं; मरते हैं;मारते हैं; जागते हैं;सोते हैं !!
---------------------- तनु थदानी
No comments:
Post a Comment